For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों और आमजन के हक की लड़ाई जारी रहेगी : राजबीर सिंह फरटिया

05:56 AM Mar 12, 2025 IST
किसानों और आमजन के हक की लड़ाई जारी रहेगी   राजबीर सिंह फरटिया
राजबीर सिंह फरटिया
Advertisement

भिवानी, 11 मार्च (हप्र)
हरियाणा विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान लोहारू के विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने किसानों और आमजन की गंभीर समस्याओं को पूरी ताकत से उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों और आमजन के हक की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने सरकार का ध्यान विशेष रूप से फसल बीमा योजना, पीने के पानी की किल्लत और सड़कों की बदहाल स्थिति की ओर आकर्षित किया।
विधायक फरटिया ने विधानसभा में बताया कि 2023 से अब तक लोहारू में फसल बीमा योजना के तहत किसानों को उनका उचित मुआवजा नहीं मिला। अकेले लोहारू में 185 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है। 25-30 हजार किसानों को प्रति एकड़ जो राशि मिलनी थी, वह कई गांवों में मिली ही नहीं, जबकि कुछ गांवों में नाममात्र की राशि दी गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीमा कंपनी और अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों के साथ धोखा किया गया, जिसके कारण सिवानी और लोहारू के किसान आज भी सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। विधायक ने इस मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
विधायक फरटिया ने कहा कि लोहारू और सिवानी में पीने के पानी की विकट समस्या है। कई ढाणियों में पानी खारा है, जिससे लोग मजबूरन महंगे टैंकरों से पानी खरीदने पर विवश हैं। सिवानी और बहल के कई वार्डों में 2-2 महीने तक पानी की आपूर्ति नहीं होती, जिससे जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द इन क्षेत्रों में पीने के पानी की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
लोहारू के विधायक ने विधानसभा में कहा कि क्षेत्र की नहरें पिछले 2-3 महीनों से सूखी पड़ी हैं, जिससे किसानों को सिंचाई में कठिनाई हो रही है। साथ ही, खेत-खलिहानों के रास्ते बदहाल हैं, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। उन्होंने सरकार से सड़कों को पक्का करने का प्रस्ताव जल्द से जल्द पारित करने की मांग की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement