किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 ने लिया भाग
हिसार, 30 नवंबर (हप्र)
प्रथम जिला स्तरीय किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार को गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (गुजवि) के प्रताप स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर आयु वर्ग 8, 10, और 12 वर्ष आयु वर्ग में लड़कों और लड़कियों के एथलेटिक्स के मुकाबले करवाए गए। इस अवसर पर प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए गुजवि वाइस चांसलर प्रो. नरसीराम बिश्नोई पहुंचे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हिसार एथलैटिक्स के अध्यक्ष हनुमान सिंह भादू व आयोजक सचिव मनोज कड़वासरा ने की। कुलपति ने बच्चों के उत्साहवर्धन करते हुए उनके खेल भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर आयोजक सह सचिव राजू कनोह, महासचिव मनोज कड़वासरा, सीनियर एथलेटिक्स कोच ओपी भादू, गुजवि डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स डॉ. शशि भूषण लूथरा, सोहन सिंह, डॉ. शमशेर सिंह, कोच सुरेश कुमार, राममेहर, नीरज वर्मा, रिंकू रानी, सुधीर कोच आदि मौजूद रहे।