कार शोरूम में आग से नुकसान
अम्बाला शहर, 13 मार्च (हप्र)
जीटी रोड पर कार कंपनी के शोरूम में बृहस्पतिवार तड़के अचानक आग लग गई, जिससे करोड़ों रुपये के स्पेयर पार्टस, फर्नीचर, ग्राहकों के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
विलीसिटी आटोमोटिवस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नाम से शोरूम मालिक आदित्य गोयल के अनुसार आग से करोड़ों के स्पेयर पाटर्स, वर्कशॉप में रिपेयर-सर्विस के लिए आई ग्राहकों की 4 गाड़ियां, वर्कशॉप की मशीनरी और लाखों के स्पेशल टूलकीट, फर्नीचर, स्टोर, ड्राइवर लांज और अन्य सामान नष्ट हो गया। बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचा है। वर्कशॉप में कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, सभी प्रकार की बिजली की फिटिंग जल कर खत्म हो गई है। कंपनी का रिकार्ड रूम भी आग की चपेट में आया है जिसमें कई वर्ष का सारा रिकार्ड संभाला हुआ था। सभी खाते व अन्य महत्वपूर्ण कागजात राख हो गये। दमकल अधिकारी तरसेम राणा प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग बुझाने में भी दिक्कत हुई।