कार पहाड़ी से लुढ़क कर मकान की छत पर गिरी, डॉक्टर की मौत
सोलन, 4 जून (निस)
कुनिहार-कुफ्टू मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। ऊंचा गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट नीचे अर्की मार्ग पर स्थित एक मकान की छत पर जा गिरी। हादसे में जिला शिमला के घनाहट्टी निवासी डॉक्टर चंदन (39 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। कार के गिरने की तेज आवाज सुनते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस थाना कुनिहार को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक चिकित्सालय कुनिहार पहुंचाया। डॉक्टर चंदन की पहचान घनाहट्टी निवासी के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद पूरी की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।