कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
अम्बाला शहर, 14 अप्रैल (हप्र)
कार और बाइक की टक्कर में रविवार को एक युवक की मौत हो गई। हादसा नगटपुर थाना नग्गल क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बलविन्द्र राम निवासी गांव उदयपुर थाना नग्गल के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई उदयपुर निवासी सुभाष चन्द्र ने बताया कि उसका भाई बलविंद्र राम गांव भुडंगपुर के अमरीक सिंह के पास काम करता था। रविवार रात वह नकटपुर में काम करके अपने गांव वापस आ रहा था। गांव नकटपुर की तरफ से बाइक सवार बलविंद्र राम को सामने से रही सफेद रंग की कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसका भाई सड़क पर मोटरसाइकिल सहित गिर गया और उसका सिर सड़क पर लगने से खून बहने लगा। राहगीरों को देखकर कार चालक भाग गया। चौडमस्तपुर स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई।