कार्यकर्ताओं से मिलेंगे जिला प्रभारी : कुलदीप इंदौरा
नारनौल, 10 जून (हप्र)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े व प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के दिशा-निर्देशानुसार पूरे देश भर में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान शुरू किया गया है तथा देश के हर राज्य में इसे प्रमुखता से लागू किया गया है। इसी के तहत एआईसीसी प्रभारी गंगानगर लोकसभा के सांसद कुलदीप इंदौरा को हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सांसद कुलदीप इंदौरा पूर्व में श्रीगंगानगर जिले के जिला प्रमुख, राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आदि पदों पर रहकर पार्टी हित में कार्य कर चुके हैं।
सांसद कुलदीप इंदौरा 12 से 15 जून तक महेंद्रगढ़ जिले में रहेंगे और संगठन सृजन अभियान के तहत संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे व वरिष्ठ नेताओं व जनप्रतिनिधियों से बैठके करेंगे।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की सोच है कि संगठन की मजबूती के लिए जिले से लेकर ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है और निष्ठावान और मेहनती कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। 2025 को संगठन को समर्पित करते हुए संगठन सृजन अभियान शुरू किया गया है।
सांसद कुलदीप इंदौरा ने बताया कि महेंद्रगढ़ पहुंचकर वे जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेंगे और वर्तमान और पूर्व विधायक एवं सांसद, अग्रिम संगठनों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, नगर निकायों और पंचायती राज के निर्वाचित सदस्यों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 12 जून को नारनौल विधानसभा में सिहमा व 14 जून को अटेली विस क्षेत्र के कनीना, नारनौल विस, महेंद्रगढ़ विस क्षेत्र के सतनाली में ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक और प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे। 15 जून को नांगल चौधरी और निजामपुर तथा अटेली विस क्षेत्र में बैठकें आयोजित की जाएगी, जहां ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जाएगी।