कारोबारी का हाथ काट हत्या की कोशिश व 2 लाख लूटने के 4 आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला, 2 जुलाई (हप्र) : पंचकूला पुलिस ने एक फैक्टरी संचालक पर जानलेवा हमले व लूट के सनसनीखेज मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित मनीष निवासी गांव मानकटबरा ने रायपुररानी थाना में शिकायत दी थी कि उसकी पंचकूला में फैक्टरी है और 1 अप्रैल की रात को जब वह अपनी कार से फैक्टरी जा रहा था, तभी एक अन्य कार से गोल्डी नामक युवक अपने साथियों सहित उतरा और लोहे की रॉड से उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद गंडासी और रॉड से मनीष पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसका हाथ कट गया। हमलावरों ने उससे 2 लाख रुपये भी लूट लिए थे।
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बुधवार को बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुख्य आरोपी गोल्डी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वीरपाल सिंह निवासी गांव खेड़ी, गुलफाम उर्फ गोन्नी गांव टाबर, अभिषेक खान गांव बागवाली, और कासिल अली समलहेड़ी के रूप में हुई है। ये सभी रायपुररानी क्षेत्र से संबंधित हैं।