चरखी दादरी, 9 जून (हप्र) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक व राजस्थान से विधायक रीटा चौधरी के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर लाल बहादुर खोवाल और अशोक मलिक ने सोमवार को पार्टी संगठन के गठन को लेकर दादरी के रेस्ट हाउस में नेताओं व कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में मंत्रणा की। इस दौरान कांग्रेस के जिला प्रधान को लेकर वन टू वन मुलाकात कर विचार विमर्श किया। साथ ही जिला प्रधान के इच्छुक कार्यकर्ताओं को निर्धारित परफॉर्मा देते हुए 10 जून तक आवेदन जमा कराने का अनुरोध किया। कहा कि उसके बाद एक पैनल बनाकर हाई कमान को भेजा जाएगा। केंद्रीय पर्यवेक्षक रीटा चौधरी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस कार्यकर्ता संगठन विस्तार को लेकर जोश देखने को मिला है उन्हें पूरी उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी की न्याय की लड़ाई को मजबूती मिलेगी और उनका संकल्प भी पूरा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस संगठन में हर वर्ग को प्रतिनिधत्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के बाद ब्लॉक और बूथ स्तर तक संगठन बनेगा। कहा कि आवेदन पत्रों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की सिफारिश नहीं चलेगी और सक्षम आदमी को ही जिला प्रधान बनाया जाएगा। मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे तक दादरी के रेस्ट हाउस में बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जाएगी व जिलाध्यक्ष के लिए फॉर्म भरवा कर आवेदन लिए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक व हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेशाध्यक्ष लाल बहादुर खोवाल और अशोक मलिक के अलावा पूर्व विधायक मेजर नृपेन्द्र सांगवान, पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान, पूर्व विधायक नृपेन्द्र सिंह समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी बात पर्यवेक्षकों के सामने रखी।