कांग्रेस जिलाध्यक्ष की चौधर को लेकर जद्दोजहद, दादरी में 42 ने किया आवेदन
चरखी दादरी, 10 जून (हप्र)
कांग्रेस पार्टी के दादरी जिलाध्यक्ष की चौधर को लेकर काफी रस्साकशी देखने को मिली है। संगठन की दृष्टि से जिला इकाई के सबसे महत्वपूर्ण जिलाध्यक्ष पद के लिए 42 नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षकों के समक्ष अपने आवेदन पत्र सौपें हैं। इस बार माना जा रहा है कि जिलाध्यक्ष के अलावा दो कार्यकारी जिलाध्यक्ष भी पार्टी द्वारा घोषित किए जाएंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षक के अलावा तीन पीसीसी पर्यवेक्षकों ने तीन दिन के प्रवास के दौरान नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक मंथन किया। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर ही हाईकमान द्वारा चौधर का फैसला लियार जाएगा।
बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक रीटा चौधरी, हरियाणा पीसीसी के ऑब्जर्वर लाल बहादुर खोवाल, जगदीश यादव और अशोक मलिक पिछले तीन दिन से दादरी के रेस्ट हाउस में डेरा डाले रहे। इस दौरान पहले दिन जहां कार्यकर्ताओं संग आम मीटिंग की और नेताओं से अलग मंथन किया। वहीं दूसरे दिन दादरी और तीसरे दिन मंगलवार को बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की। तीन दिन के बाद पर्यवेक्षकों के पास दादरी व बाढड़ा विधानसभा से कुल 42 ने जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन सौंपे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार पार्टी जिलाध्यक्ष के अलावा दो कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त करेगी। सूत्रों के अनुसार 42 आवेदनकर्ताओं में कोई पूर्व विधायक या बड़ा नेता शामिल नहीं हैं। जिलाध्यक्ष की दौड़ में अनिल धनखड़, राजू मान, सुशील धानक, अमन डालावास, महेंद्र सोनी, विरेंद्र पप्पू खेड़ी, डा. ओमप्रकाश सहित कई नेता शामिल हैं।
केंद्रीय पर्यवेक्षक रीटा चौधरी ने बताया कि जिलाध्यक्ष के लिए आये आवेदनों को पूरी रिपोर्ट के साथ हाईकमान को सौंपा जाएगा। आशा है कि 30 जून तक पार्टी द्वारा जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। इस मौके पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान और पूर्व विधायक कर्नल रघुबीर सिंह छिल्लर भी मौजूद थे।
दादरी प्रवास के दौरान पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई है जिसका सार्थक परिणाम सामने आएगा। विधानसभा चुनाव में हुई हार को लेकर कार्यकर्ता काफी हताश, चिंतित और व्यथित थे लेकिन अब पार्टी संगठन को मजबूत करने के सभी सामूहिक प्रयास करने के लिए तैयार हैं।