जगाधरी, 8 जून ( हप्र)कांग्रेस पार्टी के संगठन को लेकर गतिविधियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं राजस्थान के जयपुर से पार्टी विधायक रफीक खान सोमवार को जगाधरी में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान ने बताया कि पर्यवेक्षक पार्टी के कार्यकर्ताओं से संगठन को लेकर चर्चा करेंगे। विधायक ने बताया रफीक खान जिले के पार्टी ऑब्जर्वर से भी संगठन को लेकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद जल्दी ही विधानसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके मन की सुनेंगे। अकरम खान का पार्टी द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करने वालों को ही संगठन में सेवा का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को शाम 4:30 बजे पर्यवेक्षक रफीक खान जगाधरी रैस्ट हाऊस में पहुंचेंगे।