मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 जुलाई (हप्र)सामाजिक संगठन केरल समाजम रविवार को मनीमाजरा स्थित इंदिरा कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है। चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर बबला शिविर का उद्घाटन करेंगी। शिविर में लाभार्थियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, डॉक्टरी परामर्श और आवश्यक दवाइयां वितरित की जाएंगी। आयोजन स्थल पर लंगर का भी अयोजित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य वंचितों की सेवा करना और फिटनेस के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।