कल पीएम मोदी देंगे हरियाणा को 10 हजार करोड़ से अधिक की सौगात
चंडीगढ़, 12 अप्रैल (ट्रिन्यू)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के स्तर पर तथा प्रदेश प्रभारी डॉ़ सतीश पूनिया व प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली संगठन के स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी व सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे हैं।
मोदी डॉ़ भीमराव अम्बेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को हरियाणा को 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री यमुनानगर और हिसार में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यमुनानगर में हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास करेंगे।
233 एकड़ की विशाल भूमि पर बनने वाली इस तीसरी इकाई पर 8,469 करोड़ रुपये का निवेश होगा। 52 माह की समय-सीमा में यह परियोजना पूरी होगी, और मार्च 2029 तक इसका व्यावसायिक संचालन शुरू होगा। प्रधानमंत्री ‘गोबरधन मिशन’ के तहत मुकरबपुर में 90 करोड़ की लागत से बीपीसीएल के सहयोग से कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखी जाएगी। 2027 तक पूर्ण होने वाली इस परियोजना की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी।