For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

 कलाग्राम में बच्चों के लिए आर्ट वर्कशाप

07:10 AM Jun 11, 2025 IST
 कलाग्राम में बच्चों के लिए आर्ट वर्कशाप
Advertisement

मनीमाजरा, 10 जून (हप्र)पंचकूला और चंडीगढ़ की सीमा पर स्थित कलाग्राम इन दिनों बच्चों के लिए चल रही कला कार्यशालाओं से गुलजार है। ओपन थिएटर, ऊंचे पेड़ और प्रसिद्ध कलाकारों की बनाई गई मूर्तियों से सुसज्जित यह स्थान खुद में एक कलात्मक घाटी जैसा अनुभव कराता है। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित तीन अलग-अलग वर्कशॉप्स - थिएटर, लोकनृत्य और क्ले मॉडलिंग - बच्चों को विशेषज्ञों से प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर दे रही है। थिएटर वर्कशॉप का नेतृत्व योगेश अरोड़ा और चेनिस गिल जैसे अनुभवी रंगकर्मी कर रहे हैं, जिनकी प्रस्तुतियां 2 जुलाई को टैगोर थियेटर में होंगी। लोकनृत्य वर्कशॉप में एसएनए अवार्डी बलकार सिद्धू और बलबीर सिंह के निर्देशन में लुड़ी, झिंडुआ, झूमर, शम्मी, गिद्धा और भांगड़ा जैसे पारंपरिक पंजाबी नृत्यों की प्रस्तुति 23 जून को टैगोर थियेटर में होगी, साथ ही पेपर माशे और क्ले मॉडलिंग की प्रदर्शनी भी लगेगी।
Advertisement

क्ले मॉडलिंग और पेपर माशे वर्कशॉप्स में संतोष वर्मा और मंजीत सिंह बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी यशविंदर शर्मा के नेतृत्व में यह पहल बच्चों को कला के क्षेत्र में प्रेरित कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement