For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग

06:00 AM Mar 10, 2025 IST
कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग
जींद के पांडू-पिंडारा में सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को ज्ञापन सौंपते पेंशन बहाली संघर्ष समिति के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 9 मार्च (हप्र)

Advertisement

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की जींद और सोनीपत जिला कार्यकारिणी ने रविवार को जींद के पांडू-पिंडारा आश्रम में सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आगामी संसद सत्र से पूर्व पेंशन बहाली संघर्ष समिति के राज्य अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल के नेतृत्व में हरियाणा के सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। पेंशन बहाली संघर्ष समिति के राज्य वरिष्ठ उप प्रधान अनूप लाठर ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 और हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी 2006 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बंद करके नई पेंशन स्कीम लागू की, जिसके अंतर्गत कर्मचारी के वेतन में से 10 फीसदी और सरकारी खजाने से वेतन का 14 फीसदी हिस्सा शेयर बाजार के माध्यम से पूंजीपतियों के हवाले कर दिया जाता है। इस से कर्मचारी की जेब के साथ-साथ सरकारी कोष भी जोखिम के अधीन चला जाता है और कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के बाद नाम मात्र पेंशन मिलती है।
संघर्ष समिति जींद के जिलाध्यक्ष जोगेंद्र लोहान ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में केंद्र सरकार सभी कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस में से एक विकल्प चुनने के लिए बाध्य करने जा रही है। इसलिए प्रधानमंत्री के नाम दिए जा रहे ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से अपील की कि इस विषय पर पुनर्विचार करते हुए कर्मचारियों को एनपीएस या यूपीएस के लिए बाध्य करने की बजाय पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने आश्वासन दिया कि वे पहले भी कर्मचारियों की पेंशन के मुद्दे पर संजीदा रहे हैं और आगामी संसद सत्र में पुरजोर तरीके से कर्मचारियों की इस जायज मांग को केंद्र सरकार के आगे रखा जाएगा।

राज्य महिला विंग प्रभारी राजबाला कौशिक,अनुशासन समिति प्रभारी वजीर गांगोली,जींद जिला महासचिव देवीलाल सहारण, जिला महिला विंग प्रधान अनुराधा गोयल,नीति सुखीजा,जिला कोषाध्यक्ष सुनील खटकड़,जोगेंद्र नेहरा,दलबीर सिंह,उचाना ब्लॉक प्रधान विकास खटकड़, जसबीर श्योकंद, कर्मबीर कपड़ो,कुलबीर फौजी,जुलाना ब्लॉक से सचिन दलाल,पवन कुमार,सफीदों से जितेंद्र भारद्वाज,कप्तान सिंह,नरेश देशवाल,सुंदर लाल वर्मा,प्रमोद कुमार,संजय ढिल्लो,अमीर खटकड़, डाश जसबीर जागलान, डा. जितेंद्र पाल,कर्मवीर सिंह,शमशेर कौशिक,बिजेंद्र दहिया, वेद प्रकाश श्योंकल,परमेश कुमार,राजेश रोहिल्ला,विजय सिवाच,राकेश सहारण,सुरजीत ढिल्लों आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement