कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करे जीएम, नहीं तो यूनियन करेगी आंदोलन : सुल्तान मलिक
पानीपत, 4 फरवरी (हप्र)
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की मीटिंग मंगलवार को डिपो प्रधान अनिल कुंडू की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय में हुई, जिसका संचालन डिपो सह सचिव सुखबीर देशवाल ने किया। मीटिंग में उपस्थित राज्य स्तरीय रोडवेज नेता सुल्तान मलिक ने चर्चा करते हुए बताया की महाप्रबंधक पानीपत लंबे समय से कर्मचारियों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। जिससे कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। कुछ कर्मचारी पिछले वर्ष से एसीपी के पात्र हैं लेकिन उन्हें हरियाणा सर्विस रूल के मुताबिक एसीपी प्रदान नहीं किया गया है। जिस कारण आज लंबा समय बीत जाने के उपरांत भी कर्मचारी वित्तीय लाभ से वंचित है। रोडवेज नेता ने कहा कि यूनियन महा प्रबंधक महोदय से पुन: अपील करती है कि समय रहते कर्मचारियों की समस्याओं का हल करें अन्यथा यूनियन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।