करमन को मिस्टर रुख़्सत, राजिंदर को मिस रुख़्सत का खिताब
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 अप्रैल (हप्र)
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के कॉमर्स और मैनेजमेंट क्लब की ओर से ग्रेजुएशन पूरा करने वाले स्टूडेंट्स को फेयरवेल देने के लिए बृहस्पतिवार को विदाई समारोह ‘महफिल-ए-रुख़्सत’ का आयोजन किया गया। कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह, पुरानी यादों और जश्न से भरा था। स्टूडेंट्स, टीचर्स सदस्य और अन्य अतिथि निवर्तमान बैच की उपलब्धियों और यादों को याद करने के लिए एक साथ आए। कार्यक्रम की शुरुआत जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के प्रेरक भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों की लगन और दृढ़ता की सराहना की और उनसे अपने शैक्षणिक सफर के दौरान सीखे गए मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया। कामर्स एवं मैनेजमेंट विभाग की डीन डॉ. मेरु सहगल ने अपने संबोधन में कॉलेज में अपने समय के दौरान छात्रों के विकास और परिवर्तन पर विचार किया और ईमानदारी, आजीवन सीखने और अपनी जड़ों से जुड़े रहने के महत्व पर जोर दिया। विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव बहल ने ग्रेजुएटिंग बैच की शैक्षणिक और अन्य उपलब्धियों की सराहना की। विदाई समारोह संगीत, नृत्य और जीवंत प्रदर्शनों का एक शानदार मिश्रण था।
छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन उत्साहपूर्ण उत्साह के साथ किया, जिससे समारोह सौहार्द और रचनात्मकता के एक यादगार उत्सव में बदल गया। क्लब समन्वयक डॉ. अमित मोहिन्द्रू ने एक सुखद शाम के आयोजन में अपने असाधारण आयोजन कौशल का प्रदर्शन करने के लिए छात्रों की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बहुप्रतीक्षित मॉडलिंग प्रतियोगिता थी। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इक्नॉमिक्स विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रुचि शर्मा और कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रमुख मेजर डॉ. वीरेंद्र सिंह निर्णायक मंडल के तौर पर मौजूद थे। करमन को मिस्टर रुख़्सत और राजिंदर को मिस रुख़्सत का खिताब दिया। वहीं, साहिल चौधरी को मिस्टर एलिगेंट और ख़ुशी को मिस चार्मिंग का खिताब दिया गया।