मोहाली, 5 जुलाई (हप्र)एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने आज पंजाब के निदेशक जनरल स्कूल शिक्षा (डीजीएसई) गिरीश दयालन से मुलाकात की। इस अवसर पर 'करप्शन फ्री स्टेट' की सोच को आगे बढ़ाने के विषय में विचार-विमर्श किया गया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे स्टेट वाइस चेयरमैन बलजिंदर सिंह और स्टेट मित्र प्रधान कृपाल सिंह कटारिया ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाना और युवाओं को ईमानदारी की राह पर चलने के लिए प्रेरित करना है। बलजिंदर सिंह ने कहा कि करप्शन फ्री स्टेट के लिए फाउंडेशन हरसंभव करेगा।निदेशक जनरल स्कूल शिक्षा पंजाब गिरीश दयालन ने प्रतिनिधिमंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के संगठन समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बीच भ्रष्टाचार विरोधी जागरूकता अभियानों के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को सजग और नैतिक बनाया जा सकता है।