करनाल में रेणु बाला गुप्ता के सिर फिर सजा महापौर का ताज
रमेश सरोए/हप्र
करनाल, 12 मार्च
स्थानीय निकाय चुनावों में शहरवासियों ने लगातार तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी रेणु बाला गुप्ता के सिर महापौर का ताज पहनाया। भाजपा प्रत्याशी रेणु बाला गुप्ता ने कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मनोज वधवा को 25, 359 वोटों से मात दे दी। भाजपा प्रत्याशी रेणु बाला गुप्ता को 83, 630 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज वधवा को 58, 271 वोट हासिल कर पाए। इसके अलावा 20 वार्डों में भी भाजपा ने जीत का परचम लहराया। भाजपा के प्रत्याशियों ने 15 वार्ड में जीत हासिल की जबकि 5 वार्डों पर आजाद प्रत्याशी जीते। मेयर ओर वार्डों में मिली भारी जीत से उत्साहित भाजपाईयों ने ढ़ोल नगाड़ों की थाप जमकर नाचकर जश्र मनाया। वहीं हार के बाद कांग्रेसी समर्थक मायूस नजर आए।
भाजपा के 15 प्रत्याशी बने पार्षद, 5 आजाद जीते
वार्ड नंबर 1 से भाजपा प्रत्याशी सुदेश रानी, वार्ड नंबर 2 से भाजपा प्रत्याशी बेबी विजयी रहे। वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय प्रत्याशी परमजीत सिंह,वार्ड नंबर 4 से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र नोतना, वार्ड नंबर 5 से भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद , वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय प्रत्याशी अंकित कुमार, वार्ड नंबर 7 से भाजपा प्रत्याशी जोगिंद्र शर्मा विजयी हुए। वार्ड नंबर 8 से भाजपा प्रत्याशी संकल्प भंडारी निर्विरोध चुने गए। वार्ड नंबर 9 से भाजपा प्रत्याशी सुजाता अरोड़ा 3723 मतों से, वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय उम्मीदवार आशया कुमार 320 मतों से विजयी हुए तथा वार्ड नंबर 11 से भाजपा प्रत्याशी संजीव मेहता निर्विरोध चुने गए। वहीं दूसरी और वार्ड नंबर 12 से भाजपा प्रत्याशी मोनिक गर्ग, वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय उम्मीदवार ईश कुमार गुलाटी, वार्ड नंबर 14 से भाजपा प्रत्याशी अमृत लाल 995 मतों से, वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय उम्मीदवार प्रियंका देवी 1208 मतों से, वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी रानी 531 मतों से, वार्ड नंबर 17 से भाजपा प्रत्याशी ममता देवी 2281 मतों से, वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी हरजीत सिंह 694 मतों से, वार्ड नंबर 19 से भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार अग्गी 4775 मतों से तथा वार्ड नंबर 20 से भाजपा प्रत्याशी राम सुधीर 188 मतों से विजयी हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में जुलूस निकाला और मिठाईयां बांटी और एक दूसरे को गुलाल लगाया। उन्होंने इसे ट्रिपल इंजन की सरकार बताया।