संगरूर, 4 जुलाई (निस)रोड़वाल गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय छात्रा लवप्रीत कौर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। वह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कौहरियां में 12वीं कक्षा की छात्रा थी।पिता बलवीर सिंह ने बताया कि सुबह स्कूल के लिए तैयार होते समय लवप्रीत कमरे में लगे पंखे को थोड़ा पीछे सरकाने लगी, तभी उसे अचानक करंट लग गया। परिवार ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल, सुनाम पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बलवीर सिंह ने भावुक होकर बताया कि लवप्रीत पढ़ाई में तेज थी और भविष्य में डॉक्टर या वकील बनने का सपना देखती थी। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है।