For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कमेटी की रिपोर्ट मिलते ही नए जिलों के गठन पर होगा फैसला : सीएम

04:09 AM Jun 10, 2025 IST
कमेटी की रिपोर्ट मिलते ही नए जिलों के गठन पर होगा फैसला   सीएम
हिसार में सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी पत्रकारों से बातचीत करते हुए।
Advertisement

हिसार, 9 जून (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नए जिलों के गठन को लेकर बनी कमेटी प्राप्त प्रस्तावों पर विचार कर रही है और जैसे ही समिति की रिपोर्ट आएगी, सरकार उस पर निर्णय लेगी।
मुख्यमंत्री सोमवार को हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर हिसार से चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट सेवा के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हाल ही के हरियाणा दौरे पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस में केवल लंगड़े घोड़े बचे हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि बारात का घोड़ा, रेस का घोड़ा और लंगड़ा घोड़ा, इस प्रकार के बयान कांग्रेस के नेतृत्व की स्थिति को दर्शाते हैं और संगठन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हैं। कांग्रेस ने 55 साल राज किया, लेकिन उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया।

Advertisement

जातिगत सर्वेक्षण से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई रुकावट नहीं है और प्रक्रिया निर्धारित प्रणाली के अनुसार आगे बढ़ रही है। अयोध्या फ्लाइट के दिल्ली डायवर्जन से जुड़ी समस्या पर उन्होंने स्पष्ट किया कि मौसम की गंभीर परिस्थितियों में यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानकर पायलट और एविएशन टीम निर्णय लेती है।

मुख्यमंत्री ने देश की सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि आज का भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त जवाब देता है। उन्होंने उरी, पुलवामा और हाल ही की पहलगाम जैसी घटनाओं के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करता है, जिससे देशवासियों का आत्मविश्वास मजबूत हुआ है।

Advertisement

वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से लगातार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं के माध्यम से भाजपा सरकार ने देश को नई दिशा दी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में राज्य विकास की ओर लगातार अग्रसर है। जिस प्रकार हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है, उसी उत्साह और तीन गुना गति के साथ राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

Advertisement
Advertisement