कमजोर सरकार के चलते महम एयरपोर्ट और रेल कोच फैक्टरी दूसरे प्रदेश में गये : दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक, 1 मई (निस)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2014 तक जो हरियाणा रोजगार देने में, विकास के हर पैमाने पर नंबर वन था वो आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, नशा, अपराध, भाजपा सरकार के अहंकार में नंबर वन पर है, जबकि विकास दर में 17वें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि आज हर घर में एक बेरोजगार है और बेरोजगार युवा नशे की तरफ, अपराध या विदेश की तरफ अपना भविष्य तलाशने को मजबूर हैं। साथ ही महंगाई ने हर घर का बजट बिगाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि वे बहादुरगढ़ तक मेट्रो लेकर आये, लेकिन भाजपा सरकार दस साल में मेट्रो का एक खंबा भी आगे नहीं बना पाई। इतना ही नहीं हरियाणा में कमजोर सरकार के चलते हमारे द्वारा मंजूर कराया गया महम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेल कोच फैक्टरी भी दूसरे प्रदेश में चली गयी और इसके साथ ही लाखों रोजगार भी चले गये। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार इन बड़ी परियोजनाओं को हरियाणा से न ले जाती तो आज प्रदेश में इतनी भीषण बेरोजगारी न होती। सांसद दीपेंद्र हुड्डा बुधवार को महम हलके के गांव में जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार से बाहर रहने के बावजूद हांसी-महम-रोहतक रेल लाइन का काम भी काफी प्रयासों से पूरा कराया। रोहतक-महम-हांसी नयी रेल लाइन परियोजना व हुड्डा सरकार की भागीदारी से 2011 में मंजूर कराया, 2012 में बजट दिलवाया और 2013 में हांसी में रेल-रोड रैली करके वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष व तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे से शिलान्यास कराकर काम शुरू कराया और काम पूरा होने तक इसके पीछे लगे रहे। एक समय ऐसा भी आया जब प्रदेश में सरकार बदलने के बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया तो उन्होंने काम शुरू कराने के लिए हांसी और महम में धरना भी दिया और मुख्यमंत्री द्वारा फाइल न मिलने की बात कहने पर डाक से पूरी फाइल भेजी।