कबड्डी खिलाड़ी की हत्या में हमलावरों की पहचान, गिरफ्तारी नहीं
04:00 AM Feb 03, 2025 IST
Advertisement
मोहाली, 2 फरवरी (हप्र)
खरड़ के शिवजोत एनक्लेव में 31 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने एक कार बरामद की है, जो हमलावरों की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे मुख्य आरोपी के बारे में पूछताछ की जा रही है। गुरप्रीत सिंह टैटू की दुकान पर आया था, जहां पांच-छह युवकों से उसकी बहस हुई। एक युवक ने गुरप्रीत पर हमला किया, फिर तीन युवकों ने उसे पीटा था।
Advertisement
Advertisement