लीड्स, 17 जून (एजेंसी)दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उन्होंने अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर अधिक ध्यान देने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को पहले ही बता दिया था कि वह भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते।भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ ‘स्काई स्पोर्ट्स' पर बातचीत के दौरान बुमराह ने कहा, ‘इसमें कोई काल्पनिक कहानी नहीं है। ऐसा कोई विवाद या कोई सनसनी फैलाने वाली बात नहीं है कि मुझे कप्तानी से दरकिनार किया गया। मैंने रोहित (शर्मा) और विराट (कोहली) के संन्यास लेने से पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान बीसीसीआई से पांच मैचों की इस शृंखला को लेकर अपने गेंदबाजी प्रबंधन के बारे में बात की थी।' उन लोगों से बात की जिन्होंने मेरी पीठ का इलाज किया है। सर्जन से भी बात की है, जिन्होंने हमेशा मुझसे कहा है कि आपको अपनी गेंदबाजी और फिटनेस को लेकर समझदारी से काम करना होगा।'बुमराह ने कहा, ‘ हम फिर इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि मुझे थोड़ा होशियार होना होगा। इसलिए मैंने बीसीसीआई को फोन किया और कहा कि मुझे टीम के कप्तान की भूमिका में नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि मैं पांच मैचों की टेस्ट शृंखला के सभी मुकाबले नहीं खेल पाऊंगा।'