कपूरथला, 13 अप्रैल (एजेंसी)पंजाब के कपूरथला में वेरोवाल गांव के पास रविवार को नहाते समय ब्यास नदी में डूब जाने से दो लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दो अन्य लड़के लापता हैं और उनकी तलाश के प्रयास जारी हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और गोताखोरों की एक टीम ने 17 वर्षीय अर्शदीप सिंह और जसपाल सिंह के शव बरामद कर लिए हैं।