नरवाना, 4 जुलाई (निस)राष्ट्रीय स्तर की आयु वर्ग 17 की स्कूली हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 8 जून तक राजस्थान के जयपुर शहर में किया गया। विद्यालय की फिजिकल एजुकेशन की प्रवक्ता पूजा नैन ने बताया कि हरियाणा की टीम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना की पांच छात्राओं मीनाक्षी, तान्या, शिक्षा, चाहत और मंजीत ने भाग लिया। सभी लड़कियां गांव हमीरगढ़ से हैं। इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में रितु और हॉकी कोच सपना का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की छात्राओं के शानदार प्रदर्शन से फाइनल मैच में हरियाणा ने दिल्ली को हराकर देश में प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल हासिल किया। अब सभी लड़कियां 9 जुलाई को नेपाल देश में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली हॉकी खेल प्रतियोगिता मे भाग लेंगी। छात्राओं की इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी नरवाना गुरमुख मोर, विद्यालय प्राचार्य जयनारायण, एसएमसी प्रधान राजेश चौहान, एम सी विपुल नैन, शिक्षाविद कर्मचंद मित्तल और समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई दी।