For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुरुग्राम

05:05 AM Dec 01, 2024 IST
ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुरुग्राम
गुरुग्राम में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष विश्वविद्यालय का प्रतिनिधिमंडल प्रशासनिक और शैक्षणिक संस्थाओं को दौरा करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 30 नवंबर (हप्र)
हरियाणा सरकार अगले वर्ष यानी 2025 में नयी शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी में है। इसमें वैश्विक शिक्षा मानदंड भी समाहित हैं। इससे जिले में शिक्षा को नये पंख लगेंगे। इसकी झलक शुक्रवार को जिले में देखने को मिली। जब ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम में शिक्षण संस्थान स्थापित करने व मौजूदा शिक्षण संस्थानों के
सहयोग से विदेशी पाठ्यक्रमों की पेशकश करने के उद्देश्य से जिले में दौरे पर रहा।
प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश ने की। छह सदस्यीय मंडल ने पहले जिला उपायुक्त अजय कुमार के साथ शहर में संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान टेक्निकल एजुकेशन हरियाणा के निदेशक डॉ. कृष्ण कुमार कटारिया, एसडीएम गुरुग्राम रविंद्र यादव, डीआरओ नरेश कुमार व उच्च शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई चर्चा में गुरुग्राम के भौगोलिक महत्व पर ध्यान केंद्रित रहा। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सहयोग व निवेश की दृष्टि से यहां के मौजूदा विश्वविद्यालय का अवलोकन किया जाना चाहिए। उनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधिमंडल ने काकरौला स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय, सेक्टर-51 स्थित परिसर के अलावा शहर की कुछ अन्य लोकेशन का दौरा कर जायजा लिया। गुरुग्राम विवि के शिक्षकों की मदद से विभिन्न कोर्सों की संभावनाओं पर भी प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल जेम्स कुक विवि के प्रोफेसर साइमन बिग्स, डॉ. स्टेसी फेरावे, मिस कीट्स और ऑस्ट्रेलियन हाई कमिश्न के शिक्षा विभाग से मैथ्यू जॉनसन, नैथेनियल वेब, अन्नू जैन मौजूद रहे। ऑस्ट्रेलिया उच्चायोग के सदस्य मैथ्य्यू जॉन्स्टन ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी इस संबंध में मुलाकात की थी। इस दौरान आईआरयू अध्यक्ष वजेम्स कुक विवि के कुलपति प्रोफेसर साइमन बिग्स, अन्नू जैन, नैत्थेनियलवेब, मिस बैथ्येरी कीट्स, प्रोफेसर साइमन बीग्स,स्टेसी फैरावे मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement