ऑस्कर 2025 : ‘अनोरा' को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार
लॉस एंजिलिस, 3 मार्च (एजेंसी)
सीन बेकर के निर्देशन में बनी और एक यौन कर्मी के जीवन पर आधारित ‘रोमांटिक कॉमेडी' फिल्म ‘अनोरा' को रविवार को आयोजित 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया। बेकर ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संपादन की श्रेणी में भी पुरस्कार जीते। व्यक्तिगत रूप से चार ऑस्कर जीतकर उन्होंने वॉल्ट डिज्नी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिन्होंने 1954 में चार अलग-अलग फिल्मों के लिए ऑस्कर जीता था।
‘द पियानिस्ट' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के 22 साल बाद एड्रियन ब्रॉडी ने इस बार ‘द ब्रूटलिस्ट' में दमदार भूमिका निभाकर एक बार फिर यह पुरस्कार अपने नाम किया। मिकी मैडिसन ने ‘अनोरा' में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
‘एमिलिया पेरेज' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और किरेन कल्किन ने ‘द रियल पेन' में दमदार भूमिका निभाकर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीता। सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन श्रेणी में ‘फ्लो' ने पुरस्कार जीता।
‘अनुजा' रेस से बाहर
दिल्ली में बनी लघु फिल्म ‘अनुजा' ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ ‘लाइव एक्शन शॉर्ट' फिल्म श्रेणी में पुरस्कार हासिल नहीं कर पाई। इस श्रेणी में डच भाषा की ‘आई एम नॉट ए रोबोट' को पुरस्कृत किया गया है। विक्टोरिया वार्मरडैम ने ‘आई एम नॉट ए रोबोट' की पटकथा लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है।