ऑनलाइन टीचर डायरी : बच्चों से शिक्षकों को दूर रखने की सरकारी साजिश
पंचकूला, 14 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान प्रधान यादराम व जिला सचिव विजय पाल ने कहा कि शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा 8 अप्रैल को जारी पत्र के माध्यम से प्रदेश के सभी शिक्षकों को ऑनलाइन डायरी भरने का फरमान सुनाया है। यह शिक्षकों को विद्यार्थियों से दूर करने की एक सरकारी साजिश है और संगठन इस तरह के तुगलकी फरमान का कड़े शब्दों में विरोध करता है।
इस फरमान के विरोध में और प्राथमिक अध्यापकों से शुरू करते हुए प्रदेश के सभी शिक्षकों के अतिशीघ्र सामान्य तबादले की मांग को लेकर डीईओ कार्यालय पंचकूला पर 17 अप्रैल को अन्य शिक्षक संगठनों हसला व प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ मिलकर जोरदार प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षक को बच्चों, अभिभावकों, स्थानीय समुदाय तथा वहां की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक परिस्थितियों की गहन समझ नहीं होगी, तब तक शिक्षा की बाधाओं को पहचाना नहीं जा सकता।
इन बाधाओं की पहचान के लिए शिक्षक को पर्याप्त समय चाहिए होता है। इसके लिए आवश्यक है कि शिक्षा के औपचारिक ढाँचे में भी शिक्षक-बच्चों को जितना संभव हो, अनौपचारिक होने दिया जाए। जिला प्रेस प्रवक्ता भूप सिंह वर्मा ने कहा कि अध्यापकों को फालतू के कामों में न उलझाकर सिर्फ पढ़ाने दिया जाए, ताकि हम बच्चों का भविष्य बना सकें। जबकि ऑनलाइन एजुसेट, टैब, स्मार्ट बोर्ड, डिजिटल बोर्ड द्वारा करवाई गई पढ़ाई के परिणाम भी अभी तक शून्य ही हैं।