For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑटो से एलईडी चोरी करने वाला काबू

06:28 AM Jul 06, 2025 IST
ऑटो से एलईडी चोरी करने वाला काबू
Advertisement

पंचकूला, 5 जुलाई (हप्र)पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऑटो से 55 इंच की सैमसंग एलईडी चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राज सिंह निवासी बापूधाम कॉलोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरीशुदा एलईडी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि यह चोरी 30 अप्रैल को उस वक्त हुई थी जब शिकायतकर्ता सोमकृष्ण के एक कर्मचारी सेक्टर-7 चंडीगढ़ स्थित शोरूम से एलईडी लेकर ऑटो में जा रहा था। रास्ते में सेक्टर-12ए रैली मार्केट के पास ऑटो कुछ देर के लिए रुका, तभी चोरों ने चालाकी से एलईडी को नीचे उतार लिया। यह मामला 1 मई को थाना सेक्टर-7 में दर्ज हुआ था और जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 को सौंपी गई थी। इंस्पेक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रही टीम ने एएसआई संजीव कुमार की जांच में अहम सुराग जुटाए। चंडीगढ़ और पंचकूला के कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान की गई।
Advertisement

पुलिस ने खुलासा किया कि पूछताछ में राज सिंह ने कबूल किया कि वह नशे का आदी है और उसने इस चोरी को एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। दोनों 30 अप्रैल को हाउसिंग बोर्ड चौक के पास मौजूद थे और पहले से ऑटो को निशाना बनाने की योजना बनाई थी। जैसे ही ऑटो सेक्टर-12ए में ट्रैफिक में फंसा, एक चोर ड्राइवर को बातचीत में उलझाता रहा, जबकि दूसरा एलईडी को चुपचाप उतारकर सेक्टर-14 के पास जंगल में छिपा गया। बाद में आरोपी ने एलईडी को बेचने की कोशिश की, लेकिन ग्राहक नहीं मिलने पर वह उसे अपने घर ले गया। पुलिस ने छापेमारी कर वह एलईडी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement