अम्बाला शहर, 4 जुलाई (हप्र)पिछले कई वर्षों ने नवीनीकरण प्रक्रिया में चल रहे और कई बार लागत बढ़ जाने के बावजूद पूरा नहीं होने वाले महावीर पार्क की जांच एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने प्रारंभ कर दी है। पूरे मामले में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री एवं शहर विधायक निर्मल सिंह ने इसकी शिकायत देकर जांच की मांग की थी। जांच शुरू होने के बाद कई की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।आज मुख्यालय से एसीबी एक कार्यकारी अभियंता नीरज शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने महावीर पार्क का अवलोकन किया। उनके साथ नगर निगम अम्बाला शहर के कार्यकारी अभियंता सौरभ गोयल भी मौजूद थे। कांग्रेस की ओर से विनोद धीमान, कुलदीप गुल्लू, हरजीत बब्बल, सोनू आनंद आदि भी पार्क में मौजूद रहे। टीम ने पूरे पार्क में निर्माण कार्यों का अवलोकन किया, उनकी तस्वीरें खींची और निर्माण में लगी सामग्री की जांच के लिए नमूने सील किए। टीम करीब साढ़े 3 घंटे महावीर पार्क में रही। प्रथम चरण में की गई जांच और सैंपलों की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एसीबी की टीम महानिदेशक को सारी रिपोर्ट सौंपेगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी।मालूम हो कि विधायक निर्मल सिह ने महानिदेशक एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकूला हरियाणा को 5 मई को एक पत्र भेज कर अम्बाला शहर स्थित भगवान नौरंग राय तालाब और श्री महावीर पार्क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच हेतु अनुरोध किया था। विधायक ने कहा था कि दोनों सार्वजनिक स्थलों का पिछले 10 वर्ष से सल रहे निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं और भ्रष्टाचार हुआ है।