For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसवाईएल पर पंजाब और हरियाणा की बैठक 9 को

05:00 AM Jul 05, 2025 IST
एसवाईएल पर पंजाब और हरियाणा की बैठक 9 को
Advertisement

चरणजीत भुल्लर
चंडीगढ़, 4 जुलाई
सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के निर्माण के मुद्दे पर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच केंद्र सरकार की अगुवाई में मध्यस्थता वार्ता 9 जुलाई को दिल्ली में होगी। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच यह चौथे दौर की वार्ता होगी। सुप्रीम कोर्ट में 13 अगस्त को एसवाईएल मुद्दे पर सुनवाई होनी है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय दोनों राज्यों में आम सहमति बनाने के प्रयास कर रहा है और बैठक की प्रगति रिपोर्ट केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई में पेश की जाएगी। मंत्रालय सचिव की तरफ से पंजाब के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा को बैठक की सूचना भेजी गयी है। भगवंत मान और हरियाणा के उनके समकक्ष नायब सिंह सैनी 9 जुलाई को शाम 4 बजे दिल्ली में मीटिंग करेंगे। जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

Advertisement

सीआईएसएफ तैनाती पर पंजाब ने जताया विरोध
भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की बैठक में शुक्रवार को हाइड्रो प्रोजेक्ट्स पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का मुद्दा गरमाया रहा। पंजाब ने इस पर दो टूक विरोध जताया और कहा कि यह राज्यों के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप है। बैठक में सेवानिवृत्त अधिकारियों की पुनर्नियुक्ति पर भी सवाल उठाए गए और इस पर स्पष्ट नीति बनाने की बात कही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement