For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसपी और दो डीएसपी को दिए मामले की जांच के आदेश

04:07 AM Mar 11, 2025 IST
एसपी और दो डीएसपी को दिए मामले की जांच के आदेश
Advertisement
संगरूर, 10 मार्च (निस)
Advertisement

भवानीगढ़ ट्रक यूनियन संचालक मनजीत सिंह काका के मामले में नया मोड़ आ गया है। अब इस पूरे मामले की जांच के लिए एसएसपी संगरूर द्वारा एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। इस संबंध में एसएसपी सरताज सिंह चहल ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी बनाई गई है, जिसमें पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (पीबीआई) के एसपी नवरीत सिंह विर्क, डीएसपी (डी) दलजीत सिंह विर्क और डीएसपी (एच) हरप्रीत सिंह शामिल हैं।

यह टीम मामले की जांच करेगी और सच्चाई सामने लाएगी। गौरतलब है कि 27 फरवरी को ट्रक यूनियन भवानीगढ़ के चुनाव से पहले मगरो के ट्रक ऑपरेटर मनजीत सिंह काका ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था। उन्होंने 'सोशल मीडिया' पर जारी वीडियो में विधायक, उनके पति और एक अन्य व्यक्ति पर आरोप लगाया था कि पहले उन्होंने उन्हें ट्रक यूनियन का अध्यक्ष बनाने का वादा किया था और बदले में उसने उन्हें 30 लाख रुपये दिए थे, लेकिन विधायक ने दूसरे व्यक्ति से 55 लाख रुपये लेकर उन्हें अध्यक्ष बना दिया। मनजीत सिंह काका की तबीयत खराब होने पर उन्हें पटियाला रेफर कर दिया गया और उनका अभी भी इलाज चल रहा है।

Advertisement

इसके बाद मामला काफी गंभीर हो गया। अगले दिन विपक्षी दलों ने हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। इसी मुद्दे को लेकर 3 मार्च को हलका विधायक नरिंदर कौर भराज ने अपने आवास पर समर्थकों की सभा की और बाद में एसएसपी संगरूर के पास मांग पत्र देने पहुंचीं। विधायक ने एसपी को मांग पत्र देकर मामले की जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग की थी। विरोधी दलों ने 10 मार्च को कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के घर का घेराव करने का ऐलान किया था, लेकिन किसानों द्वारा 10 मार्च को विधायकों और मंत्रियों के घरों का घेराव करने को देखते हुए राजनीतिक दलों ने अपना धरना स्थगित कर दिया था।

Advertisement
Advertisement