घरौंडा, 4 फरवरी (निस)घरौंडा में सर्व कर्मचारी संघ (एसकेएस) ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे उग्र आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। एसकेएस ने ऐलान किया कि 7 फरवरी को वे हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र सिंह कल्याण को ज्ञापन सौंपेंगे और अपनी मांगों को पूरा करवाने की अपील करेंगे।मंगलवार को घरौंडा के पब्लिक हेल्थ प्रांगण में सर्व कर्मचारी संघ की बैठक हुई, जिसमें सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसकेएस ब्लॉक घरौंडा के प्रधान अंकित राणा ने की, जबकि संचालन सचिव रमेश कुमार ने किया।