गोहाना (सोनीपत), 9 जून (हप्र) एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) सोनीपत की टीम ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) गोहाना में तैनात डिपो मैनेजर को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मैनेजर ने अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) से तबादला करने व ओवर टाइम भत्ता दिलवाने की एवज में रुपये की मांग की थी। एफसीआई में कार्यरत क्लर्क विपिन चहल ने एसीबी को शिकायत दी थी कि वह बरोदा में एफसीआई गोदाम में तैनात है और उनका गोहाना एफसीआई कार्यालय तबादला होना था। उन्होंने बताया कि 3 माह पहले ही वह भारतीय खाद्य निगम, सफीदों से भारतीय खाद्य निगम, गोहाना में तबादला होकर आए थे। डिपो मैनेजर धर्मेंद्र कटारिया ने अब उनका तबादला भारतीय खाद्य निगम बरोदा, सोनीपत कर दिया था। धर्मेंद्र कटारिया दोबारा उनका तबादला बरोदा से गोहाना करने व उनका ओवर टाइम भत्ता पास करने की एवज में उनसे 30 हजार रिश्वत की मांग कर रहा था। उनके ओवर टाइम भत्ता के करीब 60 हजार रुपये बकाया है।शिकायत पर एसीबी सोनीपत की टीम का गठन किया गया। जिसमें इंस्पेक्टर सचिव कुमार व जगजीत सिंह को शामिल किया गया। आरोपी को रंगे हाथ पकडऩे को टीम ने गोहाना कार्यालय के आसपास निगरानी बढ़ा दी। जब आरोपी डिपो मैनेजर ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली तो एसीबी टीम ने उसे मौके पर रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी की टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली है।