एनआईआईएलएम में स्टूडेंट इंटर्नशिप ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
कैथल, 5 जुलाई (हप्र)
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में स्टूडेंट इंटर्नशिप ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 5 जुलाई से 2 अगस्त, 2025 तक चलने वाले 4-सप्ताह के कौशल-आधारित इंटर्नशिप की शुरुआत को दर्शाता है। इसमें होटल मैनेजमेंट, ब्यूटी एंड वेलनेस, फैशन डिजाइनिंग और फाइन आर्ट्स के कोर्सों से जुड़े विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के पंजीकरण से हुई, जिसे प्राध्यापिका कोमल रानी ने संचालित किया। डा. एकता चाहल, डीन, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज एंड ह्यूमेनिटीज ने उद्घाटन भाषण दिया। कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य एवं अपेक्षित परिणामों पर कार्यक्रम समन्वयक डा. ऋचा मोर ने अपना वक्तव्य दिया।
विभागीय प्रस्तुतियों में अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञों ने छात्रों को इंटर्नशिप से संबंधित जानकारी दी, जिसमें होटल मैनेजमेंट से डॉ. अभिषेक राणा, ब्यूटी एंड वेलनेस से काजल फैशन डिजाइनिंग से डॉ. राहुल, फाइन आर्ट्स से डॉ. अनिल रहे। डॉ. कमलप्रीत ने इंटर्नशिप के दिशा-निर्देशों पर विशेष प्रस्तुति दी, जिसमें उपस्थिति, आचरण संहिता और रिपोर्टिंग प्रणाली पर जानकारी दी गई।
प्राध्यापिका प्रीति के नेतृत्व में छात्रों द्वारा गायन, कविता व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से टैलेंट शोकेस किया गया। प्राध्यापक चिराग मित्तल द्वारा छात्रों को किट वितरण किया गया।