एडिशनल डायरेक्टर से हुई वार्ता, नहीं निकला हल
पंचकूला, 30 जनवरी (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ से संबधित हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग फील्ड मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मी अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को पंचकूला में धरना स्थल पर एकत्रित हुए जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय प्रधान संदीप सांगवान व संचालन महासचिव हितेंद्र सिहाग ने किया। कर्मियों ने सरकार व अफसरशाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन करके डायरेक्टर दफ्तर पर ही पड़ाव डाल दिया। मौके पर प्रशासन ने बताया कि डायरेक्टर सेकेंडरी बाहर हैं, फिर एडिशनल डायरेक्टर के साथ संगठन के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई लेकिन मांगों व समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। एडिशनल डायरेक्टर ने आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह डायरेक्टर के साथ मीटिंग होगी जिसके लिए शीघ्र ही पत्र जारी कर दिया जाएगा।
हेमसा ने उसी समय मीटिंग कर आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा कि आगामी 1 और 2 फरवरी एवं 8 -9 फरवरी को प्रदर्शन करके सभी 90 विधायकों को ज्ञापन देंगे। दूसरे चरण में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 15 -16 फरवरी को मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस कुरुक्षेत्र पर दो दिवसीय पड़ाव डालेंगे। इसके साथ ही आंदोलन के तीसरे चरण में 16 अप्रैल को अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, 15 मई को रोहतक, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, करनाल, दादरी व 18 जून को हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, जींद और 23 जुलाई को गुड़गांव, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, मेवात, फरीदाबाद के कर्मचारी डायरेक्टर दफ्तर पंचकूला पर रोष प्रदर्शन करेंगे ।
प्रदर्शन में जरनैल सिंह, प्रभु सिंह, जयवीर चहल, बिजेंद्र बैनीवाल, सतीश सेठी, उदयभान यादव, मुकेश खरब, राजेश लंबा, सावित्री देवी, अनिता रानी, बलबीर कुम्हारियां, सतीश वर्मा, अनिल यादव, सुजान मालड़ा, भूपेंद्र शर्मा, अरविंद चौहान, कमलकांत सेहरावत ,अनिल सिंगला आदि ने संबोधित किया।