एचडब्ल्यूसी की मैनेजर ने नमी ज्यादा बता ट्रक भेजा वापस, आढ़तियों ने किया हंगामा
06:00 AM Apr 13, 2025 IST
Advertisement
पानीपत, 12 अप्रैल (हप्र)
पानीपत की बापौली मंडी से गेहूं के उठान के बाद एक ट्रक वहीं पर हरियाणा वेयर हाउस के गोदाम में शनिवार को सुबह खाली होने गया तो उसमें गेहूं में नमी की मात्रा ज्यादा बताकर एचडब्ल्यूसी की मैनेजर ने वापस भेज दिया। मंडी में ट्रक के वापस आने पर प्रधान दलीप रावल व अन्य आढ़तियों ने रोष जताया कि जानबूझ कर परेशान करने के लिये ट्रक को वापस भेजा गया।
आढ़तियों के हंगामे की सूचना पर बापौली एवं समालखा मार्केट कमेटी की सचिव सुनीता मौके पर पहुंची और आढ़तियों व खरीद एजेंसी एचडब्ल्यूसी की मैनेजर से बात की। उसके बाद मार्केट कमेटी, वेयर हाउस व आढ़तियों की मॉइश्चर मशीन समेत 3 मॉइश्चर मशीनों से गेहूं में नमी की मात्रा चेक की तो सही मिली। उसके बाद आढ़तियों ने हंगामा कर दिया कि जानबूृझ कर आढ़तियों को परेशान किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement