संगरूर, 10 जून (निस)सात बच्चों और एक व्यक्ति की मौत के मामले में पटियाला पुलिस ने एक महीने बाद टिप्पर मालिक रणधीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पटियाला वरुण शर्मा ने बताया कि 7 मई को समाना रोड, पटियाला बस स्टैंड गांव नस्सुपुर के नजदीक इनोवा कार और मिट्टी ओवरलोड टिप्पर के चालक की गलती से सड़क दुर्घटना में 7 बच्चों और एक इनोवा कार के चालक की मौत हो गई थी।पुलिस ने टिप्पर मालिक दविंदर सिंह, रणधीर सिंह और टिप्पर चालक भूपिंदर सिंह उर्फ भूपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसमें चालक भूपिंदर सिंह उर्फ भूपी को 8 मई को और टिप्पर मालिक दविंदर सिंह प्रोपराइटर खतरा ट्रेडिंग कंपनी सौजा को 23 मई को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में रणधीर सिंह भगोड़ा था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे थे, आम लोगों द्वारा भी उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुरजोर अपील की जा रही थी। मुख्यमंत्री भी मृतक बच्चों के माता-पिता के साथ दुख साझा करने के लिए 7 जून को समाना आए थे।