एक झूठ को छिपाने के लिए झूठ पर झूठ बोल रही भाजपा : हुड्डा
चंडीगढ़, 13 मार्च (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि पहले भाजपा ने राज्यपाल से अभिभाषण में झूठ बुलवाया और अब उस पर बोलते हुए सरकार झूठ पर झूठ बोल रही है। एक झूठ को छुपाने के लिए भाजपा सरकार को एक के बाद एक झूठ बोलने पड़ रहे हैं। हुड्डा ने कहा कि भाजपा रोजगार देने, महंगाई रोकने, अपराध पर नकेल कसने, नशे की रोकथाम करने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने से लेकर विकास करवाने समेत हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।
अब इस सरकार के पास अपनी नाकामियों को छिपाने और उनसे ध्यान भटकाने के लिए सिर्फ इवेंटबाजी और कोरी लफ्फाजी बची हुई है। पूर्व सीएम बृहस्पतिवार को विधानसभा की प्रेस दीर्घा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विपक्षी विधायकों के किसी सवाल का उचित जवाब नहीं दे पाई। कांग्रेस विधायकों ने तथ्यों के साथ अभिभाषण में किए तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी। हालांकि इस सरकार को आईना दिखाने के लिए विपक्ष की जरूरत नहीं है।
हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान भर्तियों में इस हद तक गड़बड़झाला हो रहा है कि एचपीएससी की हर एक भर्ती आज कोर्ट में फंसी हुई है। पीजीटी मैथ्स, बायोलॉजी, पंजाबी, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, होम साइंस, फिजिक्स फाइन आर्ट्स, संस्कृति और उर्दू समेत हर भर्ती पर 7 से लेकर 33 केस हो रखे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन भर्तियों में जो धांधली की हैं।
उसके सबसे ज्यादा शिकार ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी हुए हैं। सरकार ने उन्हें उचित तरीके से आरक्षण का लाभ नहीं दिया। कई ओबीसी अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग की लिस्ट में चढ़ाकर उन्हें मेरिट से बाहर कर दिया गया। इतना ही नहीं, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप-सी की भर्ती को लेकर भी कोर्ट ने बार-बार सरकार को फटकार लगाई और रिजल्ट को रिवाइज करने के आदेश दिए हैं। ग्रुप-डी की भर्तियों में लगभग एक हजार कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्हें कई महीनों से वेतन तक नहीं दिया गया। अभी तक सरकार उनकी वेरिफिकेशन ही नहीं करवा पाई।