For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक किलो अफीम के तस्कर को यूपी से गिरफ्तार कर लाई पानीपत पुलिस

04:08 AM Jun 10, 2025 IST
एक किलो अफीम के तस्कर को यूपी से गिरफ्तार कर लाई पानीपत पुलिस
Advertisement
पानीपत 9 जून (हप्र)एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम 1 किलो 10 ग्राम अफीम के साथ पकड़े नशा तस्कर की निशानदेही पर सप्लायर को रविवार को यूपी के बदायू जिला के सादलापुर गांव से गिरफ्तार कर लाई है। आरोपी की पहचान गांव सादलापुर जिला बदायू यूपी निवासी पुष्पाल के रूप में हुई है।
Advertisement

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पुष्पाल ने बरामद अफीम नशा तस्कर अभिषेक को बेचना स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया करीब एक सप्ताह पहले उससे अभिषेक उक्त अफीम 1 लाख रूपए में खरीदकर 10 हजार रुपये नकद देकर गया था और बाकी पैसे अफीम बेचकर देने की बात कहकर उधार की थी।

पुलिस ने रविवार को आरोपी अभिषेक को रिमांड अवधी पूरी होने पर उसके साथ आरोपी पुष्पाल को न्यायालय में पेश किया जहा आरोपी अभिषेक को जेल भेज दिया और पुष्पाल को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। इंस्पेक्टर सरोहा ने बताया कि उनकी टीम ने बीते बृहस्पतिवार को सिवाह बस अड्डा के सामने चौटाला रोड मोड पर अभिषेक को 1 किलो 10 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement