एकतरफा नाकाम मोहब्बत का फलसफा
मोहब्बत कई तरह की होती है। दोतरफ़ा हो, तो उसे सफल मोहब्बत कहा जाता है। लेकिन, एकतरफा मोहब्बत भी कम नहीं होती। ऐसी मोहब्बत हमेशा एक नई कहानी को जन्म देती है। इस विषय पर कई फ़िल्में बनी। ऐसी मोहब्बत को समझने के लिए कुछ साल पहले आई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का एक डायलॉग मौजूं है। यह था ‘एकतरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है, औरों के रिश्तों की तरह ये दो लोगों के बीच नहीं बंटती, सिर्फ मेरा हक है इस पर!’ वास्तव में यह डायलॉग कई लोगों की जिंदगी का फलसफा है।
हेमंत पाल
जब से फ़िल्में बननी शुरू हुई, प्रेम कथाओं का कथानकों में सबसे ज्यादा उपयोग किया गया। विषय कोई भी हो, प्रेम उसमें स्थाई भाव की तरह समाहित रहा। यहां तक कि युद्ध कथाओं और डाकुओं की फिल्मों में भी प्रेम को किसी न किसी तरह जोड़ा गया। न सिर्फ जोड़ा गया, बल्कि उस कथा को अंत तक निभाया भी। प्रेम कहानी में प्रेमी और प्रेमिका दोनों की भूमिका होती है, इसलिए कथानक को विस्तार देना मुश्किल नहीं होता। लेकिन, कुछ फ़िल्में ऐसी भी बनी, जिनमें प्यार को सिर्फ एकतरफा दिखाया गया। यानी प्रेमी या प्रेमिका में से कोई एक ही आगे कदम बढ़ाता है, दूसरा या तो वहीं खड़ा रहता है या पीछे हट जाता है। ऐसी फिल्मों का कथानक हमेशा ही उलझा हुआ रहा। क्योंकि, जरूरी नहीं, जिससे आप प्यार करो, वह भी आप से प्यार करे। ऐसी फिल्मों का लंबा हिस्सा प्रेम के बिखरे हिस्से को समेटने में ही निकल जाता है। लेकिन, प्यार अधूरा हो या एकतरफा, दर्द बहुत देता है। चंद फ़िल्में ऐसी भी बनी जिनमें एकतरफ़ा प्रेम हिंसा के अतिरेक तक पहुंचा। फिर भी उन्हें प्यार मिला हो, ये जरूरी नहीं।
एकतरफा दर्द भरी प्रेम कथा पर बनी फिल्म ‘देवदास’ मील का पत्थर है। इस फिल्म की कहानी शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के बंगाली उपन्यास पर आधारित है। इस एकतरफा प्रेम कथा पर अलग-अलग भाषाओं में कई फ़िल्में बनी। पहली बार ‘देवदास’ 1928 में रिलीज़ हुई थी। सबसे पहले बंगाली में बनी, फिर हिंदी में ही ये तीन बार बन चुकी है। साउथ में भी ‘देवदास’ पर फिल्म बनी। इस कहानी में एक वैश्या के प्यार में देवदास खुद को बर्बाद कर लेता है। जबकि, देवदास के इश्क में चंद्रमुखी अपने देवबाबू को भगवान मानने लगती है! एकतरफा प्यार में खुद को तबाह कर देने की सबसे चर्चित दास्तां ‘देवदास’ ही है। इसी कथानक पर संजय लीला भंसाली ने भी 2002 में ‘देवदास’ बनाई जिसमें मुख्य किरदार देव बाबू (शाहरुख खान), पारो यानी ऐश्वर्या राय और चंद्रमुखी यानी माधुरी दीक्षित ने निभाई थी। फिल्म में देव बाबू पारो से बहुत प्यार करता है। लेकिन, उसकी शादी नहीं हो पाती। वह एकतरफा प्यार में खुद को तबाह करता है। ये फिल्म एकतरफा प्यार की सबसे सशक्त फिल्म मानी जाती है।
एक निर्देशक का पसंदीदा विषय
1999 में संजय लीला भंसाली ने ही सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन को लेकर ‘हम दिल दे चुके सनम’ बनाई। इसमें समीर (सलमान खान) और नंदिनी (ऐश्वर्या राय) एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। लेकिन, अचानक परिवार वाले नंदिनी की शादी वनराज (अजय देवगन) से कर देते हैं। इसके बाद नंदिनी का प्यार समीर उससे दूर हो जाता है। वनराज नंदिनी से पहली नजर से प्यार करता है, और शादी के बाद उसका प्यार और बढ़ता है। लेकिन, किसी भी एकतरफा प्यार का सबसे बड़ा इम्तिहान तब होता है, जब उसे पता चलता कि उसकी पत्नी किसी दूसरे से प्यार करती है। यह फिल्म एकतरफा प्यार की ताकत को बहुत आगे लेकर जाती है। वनराज अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से मिलाने लेकर जाता है। किंतु, नंदिनी यह स्वीकार नहीं करती और पति के साथ लौट आती है।
एकतरफा मोहब्बत का हिंसक रूप
ऐसी चंद कहानियों में एक फिल्म यश चोपड़ा की ‘डर’ (1993) भी है जिसमें एकतरफा प्यार का हिंसक रूप सामने आता है। ‘डर’ नाकाम प्रेमियों की उस कहानी को बयां करती है, जिन्हें प्रेमी को खोने का डर सबसे ज्यादा होता है। शाहरुख़ खान (राहुल) फिल्म में जूही चावला (किरण) से एकतरफा प्यार करता है। जब जूही उसके प्यार को स्वीकार नहीं करती तो शाहरुख का प्यार पागलपन की हद तक चला जाता है। लेकिन, किरण तो सुनील (सनी देओल) को चाहती थी। अंत में राहुल को किरण का पति सुनील मार देता है। शाहरुख खान की एक और फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ (1994) थी जिसमें शाहरुख़ एक लड़की सुचित्रा कृष्णमूर्ति को चाहता है, पर वो किसी और को। लेकिन, इस फिल्म का अंत खुशनुमा होता है। अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में भी एकतरफा प्यार के दो किस्से थे। कथानक में एक गरीब बच्चे की मदद एक अमीर लड़की करती है। वो बच्चा उसे प्यार करने लगता है। बड़े होने तक और मरने तक उसे यह प्यार रहता है। लेकिन, वो लड़की किसी और को चाहती है। ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में वो गरीब बच्चा अमिताभ थे और अमीर लड़की जयाप्रदा। वहीं रेखा अमिताभ को चाहती है। फिल्म में अमजद खान भी रेखा से एकतरफा प्यार करते थे।
दोस्ती और मोहब्बत का फर्क
आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ (2001) भी ऐसी ही फिल्म थी, जिसमें एकतरफा प्यार का बहुत हल्का सा इशारा था। इस फिल्म में एकतरफा प्यार पनपता है भुवन (आमिर खान) के लिए एलिजाबेथ में। साल 2001 में ही आई ‘दिल चाहता है’ की कहानी में भी एकतरफा प्यार था। इस फिल्म की कहानी में तीनों दोस्तों को प्यार होता है। सिड (अक्षय खन्ना) को तलाकशुदा महिला तारा (डिंपल कपाड़िया) से एकतरफा प्यार होता है। लेकिन, तारा उसे दोस्त ही समझती रहती है। अंत में सिड का दिल टूट जाता है। ऐसी ही एक फिल्म ‘कॉकटेल’ आई थी, जिसमें दिखाया कि लड़की को भी एकतरफा इश्क हो सकता है।
कुछ मील का पत्थर फ़िल्में
1997 में आई फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में निशा (करिश्मा कपूर) और राहुल (शाहरुख खान) अच्छे दोस्त होते हैं। लेकिन निशा के दिल में राहुल के लिए दोस्त से बढ़कर जगह होती है। पर, वह यह बात राहुल से नहीं कहती। लेकिन राहुल की जिंदगी में जब पूजा (माधुरी दीक्षित) की एंट्री होती है, तो निशा का प्यार दिल में ही रह जाता है और राहुल-पूजा प्रेमी जोड़ा बन जाते हैं। करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (2016) में एकतरफा प्यार की ताकत को दिखाया गया। किस तरह लड़के को लड़की से प्यार होता है लेकिन लड़की किसी और को चाहती है। रणबीर कपूर ने फिल्म में अयान का किरदार निभाया था। दो अजनबी टकराते हैं, फिर रिश्ते की शुरुआत होती है। अयान इसे प्यार समझ लेता है। लेकिन अनुष्का शर्मा (अलिजेह) इस रिश्ते को दोस्ती का नाम देती है। कहानी में अयान को अलिजेह से प्यार रहता है। जबकि अलिजेह के लिए अयान सिर्फ एक अच्छा दोस्त होता है।
आज की यादगार कहानियां
आज के दौर में ऐसी फिल्मों में यादगार फिल्म ‘रांझणा’ (2013) है। आनंद एल राय ने सोनम कपूर, अभय देओल और धनुष को लेकर यह फिल्म बनाई। वाराणसी शहर की पृष्ठभूमि और हिंदू-मुस्लिम धर्मों के दो किरदारों की कहानी है। कुंदन (धनुष) जोया (सोनम कपूर) से एकतरफा प्यार करता है। लेकिन, जोया जसजीत सिंह (अभय देओल) नाम के छात्र से प्यार करती है। कुंदन की एक गलती की वजह से जसजीत सिंह की मौत हो जाती है। अंत में कुंदन भी जोया के कहने पर अपनी जान तक दे देता है। रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में भी दीपिका पादुकोण को एकतरफा प्यार करते दिखाया गया। ‘बर्फी’ फिल्म में रणबीर कपूर को इलियाना डिक्रूज के एकतरफा प्यार में दीवाना दिखाया था। इसके अलावा मेरी प्यारी बिंदु, रॉकस्टार, मोहब्बतें और ‘जब तक है जान’ भी वे फ़िल्में हैं जिनका कथानक एकतरफा प्यार पर केंद्रित था।