एंजल्स स्पोर्ट्स अकेडमी में किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
यमुनानगर, 9 जून (हप्र)
एंजल्स स्पोर्ट्स ग्राउंड पर एंजल्स प्रीमियर लीग सीजन का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वन मंत्री चौधरी कंवरपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। पूर्व मंत्री ने इस भव्य लीग का उद्घाटन करने के उपरांत लगभग 200 क्रिकेट खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है और बच्चों को मैदान में पसीना बहाना ही चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि राज्य के इस हिस्से से भी अब खिलाड़ी निकल कर देश, विदेश में नाम कमा रहे है। उन्होंने अकेडमी के हेड कोच रजनीश कालिया की प्रशंसा करते हुए उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई दी।
एंजल्स प्रीमियर लीग में कुल 6 टीमें , एंजेल्स रॉयल्स, एंजल्स सुपर किंग्स, एंजल्स सनराइजर्स, एंजल्स टाइटंस, आईपीसीए एवं किंग्स XI हिस्सा ले रही हैं। इस अवसर पर गोपाल सिंह, पवन कंबोज, विकास कुमार, संदीप शर्मा, सुखदीप सिंह, अमित कुमार, अनिल कंबोज, प्रवीण शर्मा, अरविंद पाल सिंह, सतीश कंबोज, मित्रवीर सिंह, अतुल शर्मा, मान सिंह एवं नवजोत मावी भी उपस्थित रहे।