उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रतिभाओं को किया सम्मानित
रेवाड़ी, 8 जून (हप्र)
‘हमारा परिवार’ संस्था के तत्वावधान में गौ सेवक सोनू सरपंच के बलिदान को समर्पित कार्यक्रम ‘गौ सेवक सोनू सरपंच का बलिदान-नमन कर रहा हिन्दुस्तान’ का आयोजन रविवार को पंजाबी धर्मशाला पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि नई दिशा युवा मंच के प्रधान निशांत यादव, पूर्व सरपंच शीशराम यादव थे।
इस मौके पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए गुरु तेग बहादुर शहीदी जत्थे के संयोजक कश्मीर सिंह, पतंजलि के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार, प्रधान अरुण गुप्ता, शिक्षाविद बलबीर अग्रवाल, प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव, प्रो. सीएल सोनी, खुशियों के ब्रांड अम्बेंसडर प्रदीप शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि वीर हकीकत राय, जिनकी मात्र 14 वर्ष की आयु रही, जब उन्होंने धर्म बदलने से इनकार कर दिया तो बर्बरतापूर्वक उनका वध कर दिया गया। धर्म की रक्षा के लिये हंसते-हंसते उन्होंने अपना बलिदान दे दिया। करतार सिंह मात्र 19 वर्ष की आयु में भारत माता की आजादी के लिए बलिदान हो गये। शहीदे आजम भगत सिंह ने मात्र 23 वर्ष की आयु में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। इसी शृंखला में गौ सेवक सोनू सरपंच गऊ माता की रक्षा करते हुए हत्यारों की गोली का शिकार हो गये। आज गौ सेवक सोनू सरपंच का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा बन गया।
पतंजलि के जिला प्रभारी दयाराम आर्य, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी श्याम सुंदर हिंदू, विश्व हिंदू परिषद के जिला सचिव राजकुमार यादव, मनोज कुमार सरपंच बालियर कलां, राजकुमार चेयरमैन कतोपुरी ने कहा कि सोनू सरपंच के बलिदान से प्रेरणा लेकर आज सैकड़ों युवा गौरक्षा के लिए जुट गये हैं। गोशालाओं में गऊ माता के संरक्षण व संवर्धन का कार्य तेजी से आगे बढ़ा है।
महिला प्रधान निशा सीकरी, संयोजक शशी जुनेजा, शिक्षाविाद मधु गुप्ता, पूर्व नगर प्रधान सरोज भारद्वाज, भाजपा की वरिष्ठ नेता दीपा भारद्वाज ने कहा कि आज आवश्यकता है अपने घरों में बच्चों को अपने वीरों की गाथायें सुनाने की। इससे आज के बच्चों में भी देशभक्ति के संस्कार प्रबल होंगे।
अतिथियों को स्वामी विवेकानंद, शहीदे आजम भगतसिंह, स्वामी दयानंद, राम दरबार, भगवान शंकर व नेताजी सुभाष चन्द बोस के चित्र भेंट किये गये। कार्यक्रम में समाजसेवी राजेंद्र गेरा, हिमांशु पिपलानी, विनोद गोयल व साथियों ने सहयोग किया।