उपायुक्त ने त्रिपड़ी स्कूल में की परीक्षा कमरों, मिड डे मील की जांच
राजपुरा, 6 मार्च (निस) : पटियाला की उपायुक्त डा. प्रीति यादव अचानक आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल त्रिपड़ी पहुंचीं। उन्होंने कम्पयूटर लैब, स्कूल में चल रही परीक्षाओं के कमरों का जायजा लेेने सहित विद्यार्थियों के लिये बने मिड डे मील की भी जांच की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों व अध्यापकों से बात करते हुये स्कूल बारे फीड बैक हासिल करने के अलावा विद्यार्थियों के साथ उनकी भविष्य योजनाओं पर भी बात की। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल नरिंदर कुमार भी मौजूद थे।
डा. प्रीति यादव ने स्कूल प्रिंसीपल को विद्यार्थियों को जागरूक करने व स्कूल कैंटीन में खाने की वस्तुओं की क्वालिटी की जांच करने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को चाहिये कि वे शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास पर पूरा ध्यान दें। इस मौके पर विद्यार्थियों से डिप्टी कमिश्नर ने भविष्य की योजनाआें के बारे में बात की तो किसी ने डाॅक्टर, किसी ने पुलिस अधिकारी व किसी अध्यापक बनने की इच्छा ज़ाहिर की। इसके लिए उपायुक्त ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने के लिये प्रेरित किया।