For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इसी माह सेवानिवृत्त होंगे चीफ सेक्रेटरी, अधिकारियों ने शुरू की लॉबिंग

04:07 AM Jun 10, 2025 IST
इसी माह सेवानिवृत्त होंगे चीफ सेक्रेटरी  अधिकारियों ने शुरू की लॉबिंग
Advertisement

चंडीगढ़, 9 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्य सचिव इसी माह 30 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। अनुराग रस्तोगी की सेवानिवृत्ति से पहले इस पद के लिए जहां आईएएस अधिकारियों में लॉबिंग शुरू हो गई है वहीं सचिवालय में सरकार द्वारा रस्तोगी को छह माह की एक्सटेंशन दिए जाने की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। यह एक्सटेंशन हरियाणा सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी।

Advertisement

रस्तोगी 1990 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। हरियाणा सरकार द्वारा रस्तोगी को 2024 नवम्बर की शुरुआत में कुछ दिनों के लिए मुख्य सचिव के पद का कार्यभार दिया था। जब तत्कालीन मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद (वर्तमान में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त) 31 अक्तूबर 2024 को आईएएस से रिटायर हो गए थे। उनकी जगह 1989 बैच के आईएएस विवेक जोशी ने मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण नहीं किया था। फरवरी में जोशी के भारतीय निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त नियुक्त होने के बाद रस्तोगी को 19 फरवरी 2025 को नियमित तौर पर हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। मुख्य सचिव बनने के बावजूद रस्तोगी के पास आज भी वित्त विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त कार्यभार है।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट एवं प्रशासनिक मामलों के जानकार हेमंत कुमार ने बताया कि इसी माह 20 जून को मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे।
अखिल भारतीय सेवाएं (मृत्यु एवं सेवानिवृति लाभ) नियमावली, 1958 के नियम 16 (1 ) के अनुसार आईएएस-आईपीएस-आईएफएस ऑफिसर जिस महीने 60 वर्ष की आयु पूर्ण करता है, उसी माह की अंतिम तारिख की बाद दोपहर से वह सेवानिवृत्त होता है। इसलिए मुख्य सचिव रस्तोगी की आईएएस से सेवानिवृत्ति इसी महीने 30 जून 2025 को निर्धारित है।

Advertisement

हेमंत ने बताया कि मौजूदा समय में अखिल भारतीय सेवाओं जैसे आईएएस, आईपीएस, आईएफएस ऑफिसर को एक्सटेंशन देने का अधिकार केवल केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी कमेटी के पास ही होती है, जिसमें मौजूदा तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही शामिल है। अगर सरकार रस्तोगी को एक्सटेंशन देती है तो वह अपनी सिफारिशों के साथ अगले सप्ताह एक फाइल गृहमंत्री के पास भेजेगी।

Advertisement
Advertisement