इन्द्री में आजाद प्रत्याशी राकेश पाल बने नगर पालिका चेयरमैन
04:04 AM Mar 13, 2025 IST
Advertisement
इन्द्री, 12 मार्च (निस)
इन्द्री नगरपालिका चेयरमैन पद पर आजाद उम्मीदवार राकेश पाल ने भाजपा उम्मीदवार जसपाल बैरागी को 952 मतों के अंतर से हरा कर शानदार जीत दर्ज की। जीत के बाद राकेश पाल के समर्थकों ने शहर भर में रोड शो निकाला। आतिशबाजी की और खुशियां मनाई। नगरपालिका चेयरमैन पद के लिए भाजपा की तरफ से टिकट नहीं मिलने पर बगावत करके राकेश पाल ने आजाद उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा था। राकेश पाल को सबसे अधिक 4863 वोट मिले, वहीं भाजपा के उम्मीदवार जसपाल को 3911 मत मिले और आजाद प्रत्याशी कर्मबीर कश्यप को 822 मत मिले। 14 वार्डों में से पार्षद पद के लिए 11 वार्डों में वोट डाले गए थे। वार्ड-2, 4 और 14 में सर्वसम्मति के कारण पहले ही पार्षद चुने जा चुके थे। वार्ड-1 से प्रिंस ने 143 मतों के अंतर से अपनी प्रतिद्वंद्वी तन्नु सैनी को हराकर जीत दर्ज की।
Advertisement
Advertisement