दुबई, 5 मार्च (एजेंसी)आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान और मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद बुधवार को एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया, लेकिन वह टेस्ट और टी20 खेलते रहेंगे।चोटिल पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में कप्तानी करने वाले पैतीस बरस के स्मिथ ने सेमीफाइनल मैच में 96 गेंद में 73 रन बनाये। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को भारत से चार विकेट से मिली हार के बाद अपने फैसले से अवगत करा दिया था। स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह दूसरों के लिये रास्ता बनाने का सही समय है। यह शानदार सफर रहा और मैने हर पल का मजा लिया।' आस्ट्रेलिया की 2015 और 2023 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे स्मिथ 2015 और 2021 में आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें 2015 में आईसीसी वर्ष की पुरुष वनडे टीम में चुना गया था। वह 2015 में कप्तान बने थे और आखिरी मैच में भी उन्होंने कप्तानी की। आस्ट्रेलिया क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, 'स्टीव को शानदार वनडे अंतर्राष्ट्रीय करिअर के लिये बधाई जिसमें उन्होंने इस प्रारूप में आस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में काफी योगदान दिया। अपनी आखिरी वनडे पारी तक हर परिस्थिति में रन बनाने के कौशल का उसने प्रदर्शन किया।'