नरवाना, 13 अप्रैल (निस)आर्य समाज नरवाना में रविवार को यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित साप्ताहिक सत्संग में धर्मपाल एवं यशपाल आर्य ने ईश्वर स्तुति के साथ वैशाखी पर्व और ऋषि दयानंद सरस्वती द्वारा राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन में सक्रिय भूमिका का उल्लेख भजन एवं गीतों में किया।आर्य समाज प्रधान चंद्रकांत आर्य ने कहा कि आज युवाओं को चरित्रवान, गुणवान, शीलवान, संवेदनशील, कृतज्ञ, प्रबुद्ध, त्यागी, तपस्वी एवं ब्रह्मचारी बजरंग बली हनुमान जैसे महान पराक्रमी, कुशल नेतृत्व वाले योद्धा और राष्ट्र सेवक जैसे जीवन मूल्यों एवं आदर्शों परंपराओं को धारण करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर वेदपाल आर्य, किताब सिंह, संजीव एवं अन्य आर्यगण उपस्थित रहे।