टिप्पर हादसे में मारे गए छात्रों के परिजनों ने किया प्रदर्शनगुरतेज सिंह प्यासा/निससंगरूर, 7 जूनसात बच्चों के पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने घोषणा की कि अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस संबंध में पूरे पंजाब में अभियान चलाया जाएगा। सड़क दुर्घटना मामलों में ढिलाई बरतने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा या उनका तबादला किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मेरे पिता भानरा स्कूल में पढ़ाते थे, तो सड़क पार करते समय दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी और तो उनका लंबा इलाज भी चला था। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाना में इस सड़क को चौड़ा किया जाएगा और यहां के सरकारी अस्पताल को अपग्रेड किया जाएगा। बच्चों की याद में एक पार्क बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात बच्चों की याद में 13 जून को समाना को सात एंबुलेंस दी जाएंगी। समाना से सैकड़ों टिप्पर गुजरते हैं, अवैध रूप से चलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। टिप्पर, अवैध खनन या पुलिस कार्रवाई को प्रभावित करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह विधायक ही क्यों न हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवारों से विस्तृत बातचीत की गई है। बच्चों को वापस तो नहीं लाया जा सकता, लेकिन दुख बांटने से दुख कम होता है, इसलिए हमने परिवारों के साथ दुख बांटा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवारों द्वारा बाल स्मृति ट्रस्ट बनाया जाएगा और जरूरतमंदों की मदद की जाएगी। सरकार इस ट्रस्ट को अपना सहयोग देगी। मालूम हो, समाना टिप्पर हादसे में मारे गए समाना के सात बच्चों के परिजनों ने इंसाफ की मांग को लेकर शनिवार को पटियाला-समाना रोड पर धरना लगा दिया। इस दौरान रोड पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया।इस बीच, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान समाना पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मिले। परिजनों की मांग है कि हादसे को अंजाम देने वाले टिप्पर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान धरने में विभिन्न संगठनों के नेताओं समेत आम लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सड़क पर टेंट लगाकर यह धरना शुरू किया गया है। मृतक बच्चों की माताओं ने कहा कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता, वे यहां से नहीं जाएंगी। गौरतलब है कि इस हादसे में सात बच्चों समेत एक ड्राइवर की मौत हो गई थी।