For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़े हाथ

04:12 AM Jul 07, 2025 IST
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़े हाथ
Advertisement
शिमला, 6 जुलाई (हप्र)हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के कुछ हिस्सों में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए रविवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन शिमला से राहत सामग्री से भरे तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राहत सामग्री राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से मंडी के जिला प्रशासन को भेजी गई है।
Advertisement

राहत सामग्री में 540 कम्बल, 500 तिरपाल, 20 पेटी कपड़े, किचन सेट, बाल्टियां तथा अन्य आवश्यक घरेलू सामान शामिल हैं, जो आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत प्रदान करने के उद्देश्य से भेजे गए हैं। इस अवसर पर, राज्यपाल ने कहा कि मंडी जिले के थुनाग और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक क्षति हुई है और कई संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, सेना, एन.डी.आर.एफ. तथा एस.डी.आर.एफ. की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं। राज्यपाल ने कहा कि वे स्वयं भी उचित समय पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और पीड़ित परिवारों से मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि जब तक आवश्यकता होगी, रेडक्रॉस के माध्यम से राहत सामग्री भेजी जाती रहेगी और यदि जरूरत पड़ी तो अन्य माध्यमों से और भी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी इन कठिन परिस्थितियों में हरसंभव सहयोग की अपील की। भाजपा का सेवाभावी अभियान आपदा पीड़ितों के लिए निरंतर जारी है। जिला शिमला से रविवार को तीसरी राहत सामग्री की खेप मंडी जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना की गई। इस बार भी यह राहत सामग्री जिला अध्यक्ष केशव चौहान के नेतृत्व में रवाना की गई, जिसमें खाद्यान्न, दालें, आटा और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement